एसओजी टीम को मिला 25000 रू का इनाम थाना नगला सिंघी पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश
एसओजी टीम को मिला 25000रू का इनाम थाना नगला सिंघी पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश
फ़िरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश
उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद के थाना नगला सिंघी क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 27/09/2020 को कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा अवैध असला के बल पर खाद बीज व्यवसाई को शाम के समय दुकान बंद कर अपने साले के साथ घर आते समय ग्राम गरीब भाऊ से बनकट के बीच मारपीट कर मोटरसाइकिल व अन्य सामान को लूट लिया था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी टूंडला एसओजी टीम थाना नगला सिंघी पुलिस को सूचना मिलने पर कुछ लोग बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र कुछ राजस्थान व टूंडला क्षेत्र के निवासी हैं जो कि पुनःफतेहाबाद में एक सुनार के यहां डकैती डालने की योजना बना रहे थे पुलिस टीम ने बड़ी सतर्कता से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है लूट करते समय विरोध करने पर अवैध असलाहों से फायरिंग करते लूट करने के उपरान्त पुलिस से बचने के लिये आस-पास के जनपद में छुप जाते पकड़े गए उक्त अभियुक्तों के पास से अवैध असला व कारतूस दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम मनोज कुमार निषाद पुत्र रमेश चंद्र निवासी बड़ा कुर्रा थाना नगला सिंघी विनोद कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी बड़ा कुर्रा थाना नगला सिंघी करुआ और कालीचरण निषाद पुत्र दीपचंद निषाद निवासी छारबाग थाना लाइनपारनेत्रपाल पुत्र रतन सिंह निवासी तेज सिंह का पुरा थाना राजाखेड़ा राजस्थान को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।