Police Surveillence

Latest Online Breaking News

थाना पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा फर्जी लूट की घटना का अनावरण करते हुये एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 24.05.2021 को थाना पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त सूर्यनरायन उर्फ लारी वर्मा पुत्र स्व0 राजकुमार नि0 पोखरभिन्डा टोला इटहिया थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज सम्बन्धित मु0अ0सं0 106/21 धारा 392 भा0द0वि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज, को किया गया गिरफ्तार ।

विवरण गिरफ्तारी- प्र0नि0 आशुतोष सिंह मय हमराह थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 106/2021 धारा 392 IPC व 7 CLA ACT की विवेचना मे मामूर थे कि बड़हरा कन्हई की ओर से जब ग्राम परसादयाराम पहुंचा तो वहां पर बीट हे0का0 रामनजर यादव व का0 विजय बहादुर यादव जो पूर्व से सम्बन्धित अभियोग की सूराग रसी पतारसी में मामूर थे उन्होने बताया कि ग्राम पोखर भिण्डा टोला इटहिया में गोपनीय तरीक से पता करने पर जानकारी मिली है कि सम्बन्धित अभियोग का वादी सूर्यनरायन उर्फ लारी वर्मा पुत्र स्व0 राजकुमार साकिन पोखरभिण्डा टोला इटहिया थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज के साथ दिनांक 22.5.2021 को अपराहन में ग्राम बड़हरा कन्हई के कब्रिस्तान के पास से उनकी जेवरात व नकदी की लूट की जो सूचना दी गयी है वह गलत है सच्चाई यह है कि उसके साथ ऐसी कोई घटना हुई ही नही है वह जिससे जेवरात विक्री करने के लिए लाता है उसे उसका पैसा व जेवरात व रूपये को अपने घर में ही छिपा रखा है कि उक्त सूचना पर विश्वास करके हमराह लेकर पोखरभिण्डा टोला इटहिया के लियए प्रस्थान किया कि जब हम लोग इटहिया चौराहे के करीब पहुंचे तो वही पर जरिये मामूरा मुखविर खास सूचना मिली कि आपके लूट के मुकदमे की कहानी झूठी है सही यह है कि वादी मुकदमा सूर्यनरायन उर्फ लारी वर्मा जिस जेवर व रूपये को बढा चढाकर अज्ञात लूटेरो द्वार लूटने की बात बताया है वह जेवर व रूपया वह खुद ही अपने घर में छिपा रखा है ।ताकि जहां से जेवर विक्री हेतु लाता है वहां उसका पैसा व जेवर लौटाना न पड़े इतना कहकर मुखविर वहां से हट गया कि हम पुलिस कर्मी उक्त सूचना पर विश्वास करके उक्त वाहन से वादी मुकदमा सूर्यनरायन उर्फ लारी वर्मा पुत्र स्व0 राजकुमार के घर पर ग्राम पोखर भिण्डा टोला इटहिया थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज पहुंचे जहां घर पर वादी उपरोक्त की पत्नी श्रीमती रीनू उर्फ रेनू मौजूद मिली उनसे उनके पति के सम्बन्ध में पूछा गया तो बतायी कि गाँव मे कहीं गये है वादी की पत्नी से उनके पति के साथ जेवरात व नकदी की लूट के सम्बन्ध में हिकमत अमली से पूछताछ किया गया तो बतायी कि जिन जेवरातो व नकदी रूपयो की बढाचढाकर लूट के सम्बन्ध में मेरे पति आपके थाने पर जो सूचना दिये है वह गलत है यह जेवरात व रूपया मेरे कब्जे में घर में मौजूद है वादी की पत्नी की निसानदेही पर उनके घर की जामा तलाशी ली गयी तो वह अपने मकान के आगे वाले कमरे शराफो की दुकान से सम्बन्धित चांदी के जेवरात दिखायी जिसको वहीं पर मौजूद इलेक्ट्रानिक तराजू पर वजन भी कराया गया जिसका विवरण इस प्रकार है । 1. 39 जोड़ी पायल बजन 1791.56 ग्राम 2. 02 जोड़ा हाथ पलानी (चार पीस) बजन 98.60 ग्राम 3. हाफ करधन एक अदद वजन 121.00 ग्राम 4. दो अदद गुल्ली व दो अदद बतासा बजन 14.51 ग्राम 5.छोटे बच्चो का कंगन(गुजहा) दो जोड़ी (चार पीस) बजन 17.54 ग्राम 6. अंगुठी नगदार साद अदद बजान 20.97 ग्राम 7. घुंघरू आदि वजन 23 ग्राम 8. नगदार विछुआ 156 अदद (78 जोड़ा) वजन 332.70 ग्राम । उक्त चांदी के जेवरातो का सम्पूर्ण बजन दो किलो 419 ग्राम 88 मिली ग्राम पाया गया तथा नकदी मसरूका के रूप में उसके मकान के पीछे दक्षिण वाले कमरे में निशान देही पर बड़े बक्शे से पांच पांच सौ के 40 नोट तथा सौ – सौ रूपये के 100 नोट कुल तीस हजार रूपये बरामद हुआ उक्त नकदी व जेवरात को सफेद पारदर्शी प्लास्टिक के 4 डिब्बो में रखकर सफेद टेप चिपकाकर चिटवन्दी की गयी इससे साबित हो गया कि सम्बन्धित अभियोग में वादी के साथ दिनांक 22.5.2021 को लूट की घटना झूठी है जो वादी द्वारा बेईमानी की नियत से उक्त जेवरात व जेवर विक्री के रूपयो को हड़प करने तथा सम्बन्धित शर्राफा व्यवसायियो को वह लौटाना न पड़े इसलिए वादी द्वारा मनगढत व झूठे साक्ष्य की रचना की गयी है अभियुक्त उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 10.00 हिरासत में लिया गया व अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये चालान मा0 न्यायालय किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.सूर्यनरायन उर्फ लारी वर्मा पुत्र स्व0 राजकुमार नि0 पोखरभिन्डा टोला इटहिया थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।

पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 106/21 धारा 392  बढ़ोतरी 420,193,195,182 भा0द0वि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।

बरामदगी विवरण अभियुक्तगण
1. 39 जोड़ी पायल बजन 1791.56 ग्राम 2. 02 जोड़ा हाथ पलानी (चार पीस) बजन 98.60 ग्राम 3. हाफ करधन एक अदद वजन 121.00 ग्राम 4. दो अदद गुल्ली व दो अदद बतासा बजन 14.51 ग्राम 5. छोटे बच्चो का कंगन(गुजहा) दो जोड़ी (चार पीस) बजन 17.54 ग्राम 6. अंगुठी नगदार साद अदद बजान 20.97 ग्राम 7. घुंघरू आदि वजन 23 ग्राम 8. नगदार विछुआ 156 अदद (78 जोड़ा) वजन 332.70 ग्राम व तीस हजार रुपये नगद

पुलिस टीम का विवरण
1. प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
2. प्रभारी स्वाट टीम शशांक शेखर राय जनपद महराजगंज ।
3. उ0नि0 विरेन्द बहादुर राय थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
4. हे0का0 ओमप्रकाश यादव  स्वाट टीम जनपद महराजगंज ।
5. हे0का0 संजय सिंह स्वाट टीम जनपद महराजगंज
6. हे0का0 विद्दासागर यादव स्वाट टीम जनपद महराजगंज
7. का0 विनीत कुमार स्वाट टीम जनपद महराजगंज
8. हे0का0 रामनजर यादव थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
9. का0 विजय बहादुर यादव थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
10. का0 अभिषेक यादव थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
11. का0 अमीर सिंह थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।
12. म0का0 पल्लवी सिंह थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज ।

रिपोर्ट-विनय पांडेय महराजगंज उ.प्र

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!