Police Surveillence

Latest Online Breaking News

कई वर्षो से 24 घंटे लाईट का इंतजार कर रहे गरीब आदिवासी ग्रामीण

संदला-सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही 24 घंटे विद्युत योजना में पर वही ग्राम पंचायत सलवा के मजरा सितरीपाड़ा में आदिवासी ग्रामीण 24 घंटे लाइट का कई वर्षों से इंतजार कर रहे हैं पर आज तक इन ग्रामीण आदिवासियों को आज तक 24 घंटे लाइट नहीं मिल पाई है ग्राम पंचायत सलवा के मजरा सितरीपाड़ा में 200 से अधिक ग्रामीण आदिवासी रहते हैं 24 घंटे विद्युत नहीं होने के कारण इन गरीब आदिवासी परिवारों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा 24 घंटे लाईट नहीं होने से इन ग्रामीणों को चोरी डकैती होने का डर बना रहता है और घना जंगल और पहाडी इलाका होने से जहरीले जीव जंतु का डर रहता है इस वजह से यह ग्रामीण लोग रात को घर के बाहर निकलने से भी डरते हैं वहीं 24 घंटे लाईट नहीं होने के कारण मोटर पंप भी नहीं चल पाते हैं जिससे इन गरीब आदिवासियों को पीने के पानी के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ता है लाईट नहीं होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पाती है जिससे इन बच्चों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है 24 घंटे लाईट नहीं होने की वजह से इन गरीब आदिवासि ग्रामीणों को और भी कई समस्या से रोज रूबरू होना पड़ता है कई वर्षों से 24 घंटे लाईट का इंतजार कर रहे ग्राम पंचायत सलवा के मजरा सितरिपाडा के ग्रामीणों का सब्र का बांध टूटा और कल गुरुवार को मध्य प्रदेश विद्युत मंडल राजगढ़ के अधीक्षक यंत्री को ग्रामीणों द्वारा आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया गया अब देखते हैं कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल राजगढ़ के अधीक्षक यंत्री इन ग्रामीणों की समस्या को कैसे हल करवाते हैं आवेदन देने गए ग्रामीण रमेश मेड़ा ,प्रकाश मेडा,गेंदालाल मेडा, काना मेडा, प्रहलाद मेडा,रामचन्द्र मेडा, गोवर्धन मेडा, गोपाल मेडा मोहन मेडा, सतवीर मेडा, प्रकाश मेडा, आदि लोगों ने अधीक्षण यंत्री को समस्या से अवगत कराया

रिपोर्ट-संजय द्विवेदी धार

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!