चोरी के सामान व अवैध तमंचा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार
कौशांबी।* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोखराज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 546/21 व मु0अ0सं0 547/21 के वांछित अभियुक्त की तलाश में उप निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा मय हमराह के सांथ देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अपराधी व अपराध मे मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मेला बाग तिराहे पर 2 व्यक्ति खड़े है जो कही जाने के इन्तजार मे है जिनके द्वारा 17/18 की रात्रि मे इमामगंज के पास व 18/19 की रात्रि मे जलालपुर बोरियो के पास चोरी की घटनाए की गयी है इस सूचना पर विश्नास करके एक बारगी दबिस देकर दोनो व्यक्तियों को पकड लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों से बारी बारी नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम बब्लू उर्फ यूसुफ पुत्र अमीर उल्ला निवासी बडी धन्नी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 30 वर्ष बताया जामा तलाशी से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद कारतूस 315 बोर व 1000 रूपये बरामद हुआ । दूसरे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुमित कुमार गौतम पुत्र सूरज पाल निवासी बडी धन्नी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी बताया तथा दिनांक 18/19 की घटना मे शामिल होना बताया । अभियुक्त बब्लू उर्फ यूसुफ व अभियुक्त सुमित कुमार गौतम को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात चालान कर न्यायालय भेजा रहा है ।
रिपोर्ट-वरुण शुक्ला उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट- राम प्रसाद गुप्ता जनपद कौशांबी।