रामपुर बघेलान के विधायक श्री विक्रम सिंह विक्की भैया आज रामपुर बाघेलान दक्षिणी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सभी क्षेत्र वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दिए

रामपुर बघेलान के विधायक श्री विक्रम सिंह विक्की भैया आज रामपुर बाघेलान दक्षिणी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सभी क्षेत्र वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दिए और इटमा कोठार में कुछ दिन पहले निधन हो जाने पर श्रद्धांजलि देकर नम आंखों से परिवार वालों को सहानुभूति दी इटमा कोठार के भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता रामदीन पटेल की धर्मपत्नी का देहांत हो जाने पर उनके गृह ग्राम इटमा कोठार जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और गणेश आदिवासी के पिता हीरालाल आदिवासी पूर्व रेंजर की भी दुखद घटना उनके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करके शोक संवेदना किए
कुसुम लाल दहिया की धर्मपत्नी का भी देहांत हो गया था उनके घर भी पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की और आर्थिक प्रशासनिक सहायता भी दिलाने का आश्वासन देते अधिकारियों को बोले साथ में इटमा कोठार की जनता कई समस्याओं के बारे में भी अवगत कराएं जो विधायक जी के द्वारा जल्द पूर्ण कराने कहां को गया साथ में रहे नंदकिशोर सिंह पटेल नंदू सेमरा पूर्व सरपंच केरन सिंह सोनौरा शिवमोहन सिंह अशोक पांडे गंगादीन पटेल रामदीन पटेल बीरन सिंह अंकुर पटेल अजय साकेत गणेश आदिवासी कुसुम लाल दहिया सप्पत साकेत रामपति पटेल विद्याप्रकाश पटेल मोहन पटेल राजकुमार पटेल राकेश पटेल विपिन पटेल अनिल पटेल राजेन्द्र पटेल सुदर्शन पटेल मनमोहन पटेल राजभान पटेल मिल्लू पटेल संजय पटेल प्रदीप पटेल नीलू पटेल सता नन्द आदिवासी नंदकिशोर रामाश्रय पटेल
रिपोर्ट-धीरेंद्र पटेल सतना