Police Surveillence

Latest Online Breaking News

महिन्द्रा कम्पनी में नौकरी दिलाने के नाम पर अन्तर्राज्यीय गिरोह का भोपाल सायबर पुलिस टीम ने किया पर्दाफाश

फ्लैट मे रहकर चला रहे थे कॉल सेंटर, जिससे किसी को शक न हो

QUICKER से खरीदते थे कॉलिंग के लिए डाटा ।

ऑनलाईन खोले गये खातो का करते है उपयोग ।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा महिन्द्रा कम्पनी में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले आरोपीयों को दिलशाद गार्डन थाना सीमापुरी नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है ।

*घटनाक्रम :-* आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि उसके साथ दिनांक 13/11/2021 को मो.नं. 8750491544, 9311051738, 9311086436, 7042270287, 9990837054, 7042515971 एवं खाता क्र. 9145342587 IFSC Code KKBK0004628 के उपयोगकर्ता द्वारा नोकरी दिलाने के नाम पर कुल 85,009/- रूपये की धोखाधडी की गई है, जिसके संबंध में बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खातों एवं मोबाईल नम्बर के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध आवेदन जांच पर से अपराध क्र. 302/2021 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

*तरीका वारदात :-*  ठगो द्वारा QUICKER से डाटा लेकर महिन्द्रा कम्पनी मे नौकरी दिलाने के नाम पर सेक्यूरेटी अमाउंट, ड्रेस व अन्य सामान, कोरियर सर्विस, पार्सल का कस्टम चार्ज, इन्श्योरेन्स, ट्रेनिंग, जी.एस.टी आदि के नाम पर राशि ऑनलाईन खोले गए खाते में डलवाते थे । फ्रॉड राशि आरोपीगण एटीएम से एवं पेटीएम मे ट्रांसफऱ कर निकाल लेते थे आरोपी रघुनंदन जुलाई माह से पहले दूसरे कॉल सेंटर पर कॉलर का काम करता था जहां इसने काम सीख कर अपना धोखाधडी का कॉल सेंटर प्रारंभ किया है जिसमे रघुनंदन ने अपने पहचान के 10वी, 12वी पास दोस्तो को साथी बनाया रघुनंदन क्विकर से ऑनालईन डाटा खरीदकर अपने दोस्त फिरोज खान और दीपक को कॉलिंग के लिए देता था जिसके आधार पर कॉलर कॉल करके लोगो के साथ धोखाधडी करते थे ।

इनके द्वारा लगभग 7–8 माह से अन्य राज्यो छत्तीसगढ, राजस्थान, तेलंगाना, आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल में भी इनके द्वारा इस प्रकार की घटना कारित कर 150 लोगो के साथ लगभग 12 से 13 लाख रूपये की धोखाधडी के साक्ष्य सामने आये है, अन्‍य खातो की जांच जारी है ।

*पुलिस कार्यवाही :-*  सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात तकनीकी एनालिसिस के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर दिलशाद गार्डन सीमापुरी दिल्ली से 03 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया हैं । आरोपियों से प्रकरण में प्रयुक्त 16-मोबाईल फोन, 23-सिम कार्ड, 01-लेपटॉप, 03-एटीएम कार्ड, एवं 01-ब्रॉडबैंड को जप्त किया गया है ।

*पुलिस टीम :-* उनि देवेन्द्र साहू, प्रआर. 1033 प्रतीक उईके, आर. 3418 आदित्य साहू, आर.310 शिवम वर्मा, आर. 3572 जितेन्द्र मेहरा, आर. 3521 अजीत राव, म.आर. 1400 प्राची ।

*क्र. नाम आरोपी निवास स्थल शिक्षा जाहिरा व्यवसाय*

1. रघुनंदन नई दिल्ली 12वी तक कॉल सेंटर संचालक
2. फिरोज खान नई दिल्ली 12वी तक कॉलर (पार्टनर)
3 दीपक मण्डल नई दिल्ली 10वी तक कॉलर

रिपोर्ट-रावेंद्र त्रिपाठी भोपाल

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!