पंचर बनाने वाले की टायर फटने से मौत
कोखराज* नेशनल हाईवे के किनारे थाना कोखराज क्षेत्र के मखदुमपुर काजी गांव मैं एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक गरीब पंचर की दुकान वाला एक ट्रक के टायर का पंचर बना रहा था उसी वक्त हवा भरते समय टायर फट जाने से युवक अहमद अली पुत्र कमाल निवासी मखदूमपुर काजी कौशांबी गंभीर रूप से घायल हो गया फौरन परिवार के लोग आनन-फानन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया हे यह सुनते हे गरीब परिवार में कोहराम मच गया गरीब पंचर वाले नौजवान युवक की दर्दनाक मौत पर परिवार के व गांव के सभी लोग इस हादसे को देख स्तंभ रह गए और मौके पर एकत्रित होकर परिवारी जन को संतावना दे रहे
रिपोर्ट- रमापति गुप्ता कौशाम्बी