100 लीटर कच्ची अवैध शराब मय शराब बनाने के उपकरण के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

कौशांबी जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 14.12.2021 को विजेंन्द्र सिंह चौकी प्रभारी अझुआ मय हमराह पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई की खरकापर मजरा धुमाई गांव के बाहर कुएं के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा खेत में भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जा रही है इस सूचना पर विजेंद्र सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा के साथ मौके पर जाकर देखा तो 04 भट्ठियों पर शराब बनाई जा रही थी मौके से अभियुक्त राजेश पासी पुत्र इंदल पासी नि0 खरकापर मजरा धुमाई थाना सैनी जनपद कौशांबी के कब्जे से 04 अदद प्लास्टिक के 25-25 लीटर के गैलन में कच्ची अवैध शराब महुआ मय 08अदद पतीला बरामद कर गिरफ्तार किया गया व 03 कुंतल लहन नष्ट कराया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹10.000 रु0/ से पुरस्कार किया गया।
रिपोर्ट-वरुण शुक्ला उत्तरप्रदेश
रिपोर्टर अल्ताफ अहमद