कोविड_संक्रमण की रोकथाम के लिए की गईं जिला स्तरीय तैयारियों की कमिश्नर ने की समीक्षा
जबलपुर संभागायुक्त श्री बी चंद्रशेखर ने शुक्रवार 7 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं सम्बंधित चिकित्सकों की बैठक लेकर कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर तथा सिलेंडरों तथा जिला चिकित्सालय में स्थापित पीएसए प्लान्ट के साथ निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित अन्य कार्यो के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को दिये।संभागायुक्त श्री चंद्रशेखर ने प्रस्तावित कोविड केयर सेंटरों एवं जिलें में कोरोना उपचार के लिए उपलब्ध प्राइवेट हॉस्पिटल की भी जानकारी ली। उन्होंने अंतरार्ष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय यात्रा से आने वाले व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखते हुए आईसोलेशन में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन अधिकतम व्यक्तियों के सेम्पल लेकर आरटीपीसीआर के लिए प्रेषित करने के निर्देश दिये।
संभागायुक्त श्री बी चंद्रशेखर ने वैक्सीनेशन अभियान की भी समीक्षा के दौरान कम प्रगतिवाले घंसौर एवं गोपालगंज क्षेत्र में विशेष अभियान चलकर छूटें हुए व्यक्तियों का वैक्सीनेशन पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
सन्दीप ठाकुर संभागीय ब्यूरो जबलपुर