200 लीटर अवैध शराब मय बनाने के उपकरण बरामद व 1550 किलो लहन कराया गया नष्ट
जनपद में अवैध शराब व तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैनी पुलिस उ0नि0 विजेंद्र सिंह मय हमरा पुलिस बल द्वारा घटनास्थल ग्राम खरकापर मजरा थाना सैनी जनपद कौशांबी से अवैध देसी शराब 50-50लीटर के 04 प्लास्टिक के ड्रम में कुल 200 लीटर कच्ची शराब महुए की मय शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया एवं सौ 100-100 लीटर के 10 ड्रम व 50-50 लीटर के 11 ड्रम जो कि जमीन के अंदर गए थे सभी में शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला लहान भरा हुआ था जिन्हें खोल कर जमीन से बाहर निकाल कर करीब 550 कुंटल मोहन मौके पर ही नष्ट कराया गया इस संबंध में थाना सैनी पर मु0अ0सं0 15/2022 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
वरुण शुक्ला डिविजनल ब्यूरो प्रयागराज
जिला क्राइम रिपोर्टर अल्ताफ अहमद कौशांम्बी