Police Surveillence

Latest Online Breaking News

कमिश्नरेट पुलिस ने 330 ग्राम नशीले पदार्थों सहित 28 मामलों में नशा तस्करों को नामजद किया

शहर में मादक पदार्थ व अवैध शराब की आपूर्ति के मामले में मंगलवार को पुलिस आयुक्तालय ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. अधिनियम के तहत 28 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं और उसे उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह तूर ने आज यहां इसका खुलासा करते हुए बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर सीआईए-1 और स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट की संयुक्त टीम ने अरविन्दर कुमार के खिलाफ अमन नगर, जालंधर में कोर्ट से तलाशी वारंट हासिल किया था। आवास पर छापेमारी की गई। उन्होंने आगे कहा कि तलाशी के दौरान उनकी दुकान के जूते की रैक से 330 ग्राम नशीला पदार्थ युक्त प्लास्टिक का एक पैकेट बरामद किया गया, जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला है कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस पहले ही दायर किया जा चुका है। अधिनियम और आईपीसी 28 के तहत आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

डी•सी•पी जसकीरन सिंह तेजा के साथ आए पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह तूर ने कहा कि आरोपी ने खुलासा किया था कि वह अपने साथी मनीष कुमार की मदद से अवैध गतिविधि को अंजाम दे रहा था, जो अवैध गतिविधि में भी शामिल था. पुलिस टीमों ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि गिरफ्तारी से क्षेत्र में ड्रग्स और अवैध शराब की आपूर्ति बंद हो जाएगी, जिससे इस तरह की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

पुलिस आयुक्त ने जालंधर को नशा मुक्त शहर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें ऐसे इतिहासकारों पर कड़ी नजर रख रही हैं ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ समय पर कार्रवाई की जा सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!