Police Surveillence

Latest Online Breaking News

जालंधर कमिशनरेट पुलिस ने 1.05 किलो हैरोइन और हथियारों सहित नशा तस्करो को किया काबू एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत 11 अन्य अपराधी नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार

संजय कालिया (जालंधर)

शहर में नशा तस्करों ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान को जारी रखते जालंधर कमिशनरेट पुलिस ने आज एक नशा तस्कर को 1.05 किलोग्राम हेरोइन, एक .32 बोर देसी हथियार और तीन ज़िंदा कारतूस, 1.72 लाख रुपए की ड्रग मनी और एक मोटरसाईकल सहित काबू किया गया है।
इस सम्बन्धित पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह तूर, जिनके साथ डिप्टी कमिशनर आफ पुलिस जसकिरन सिंह तेजा और ए.डी.सी.पी गुरबाज़ सिंह भी मौजूद थे, ने बताया कि उक्त तस्कर की पहचान दीपक कपूर उर्फ दीपू निवासी गांधी कैंप के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि दीपक (38), जो कि 7वीं कक्षा का स्कूल ड्रापआऊट है, लम्बे समय से नशे का कारोबार करता आ रहा है और इस समय थाना लालड़ू (मोहाली) और सदर पुलिस स्टेशन जालंधर में ऐन.डी.पी.ऐस. एक्ट के अंतर्गत दर्ज दो केस में ज़मानत पर था। गुरप्रीत सिंह तूर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दीपू बाबू जगजीवन राम चौक से घास मंडी तक सड़क पर किसी व्यक्ति को नशीले पदार्थों की खेप देने वाला है।
पुलिस कमिशनर ने बताया कि पुलिस ने मुस्तैदी के साथ कार्यवाही करते दीपू को बाबू जगजीवन राम चौक के पास से 1.05 किलोग्राम हेरोइन, एक .32 बोर देसी हथियार सहित तीन ज़िंदा कारतूस, 1.72 लाख की ड्रग मनी और एक हीरो मोटरसाईकल (नंबर पीबी 08 सी यू 3581) सहित गिरफ़्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी ख़िलाफ़ थाना डिविज़न नंबर 5में ऐन.डी.पी.ऐस. एक्ट की धारा 21, 61 -85 और हथियार एक्ट की धारा 25 -54 -59 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। श्री तूर ने बताया कि पूरे नैटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की तरफ केस की बारीकी के साथ जांच की जा रही है।
पुलिस कमिशनर ने आगे कहा कि कमिशनरेट पुलिस जालंधर को नशा मुक्त ज़िला बनाने के लिए नशे की स्पलाई लाईन को तोड़ने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों दौरान पूनम, रजिन्दर कुमार और बिन्नी, गुरजिन्दर सिंह, यादविन्दर सिंह, राहुल, सुरिन्दर कुमार, मंगल सिंह, कुलविन्दर सिंह उर्फ राजू, मनोहर लाल उर्फ मनी, जॉर्ज उर्फ गोपी और अखिलेश कुमार सिंह उर्फ रमेश कुमार सहित 11 अन्य नशा तस्करों को नशीले पदार्थों की खेप सहित काबू किया गया है। श्री तूर ने कहा कि लोगों के सहयोग के साथ यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!