Police Surveillence

Latest Online Breaking News

घुघली पुलिस व स्वाट टीम ने 20 जुलाई को घुघली थाना क्षेत्र के कोटिया में डॉक्टर से लुटा गया बाइक व मोबाइल किया बरामद, तीनों लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े

थाना घुघली पुलिस व स्वाट टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर अभियुक्तों को गिऱफ्तार किया गया है। इन लुटेरों के कब्जे से लूटी गयी मोटरसाइकिल, मोबाइल व नगद रुपये बरामद भी पुलिस ने बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्घ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना घुघली पुलिस व स्वाट टीम द्वारा आज दिनांक 05.08.2021 को धारा 161/21, धारा 392, 411 भा.द.वि थाना घुघली जनपद महराजगंज का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी हुई अपाचे मोटरसाइकिल, मोबाइल व नगद रुपये बरामद किया गया। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया कि दिनांक 20/07/2021 को डा. राम प्रताप यादव पुत्र राधेश्याम यादव रात में समय करीब 8:40 पर हरपुर तिवारी स्थित क्लिनिक से प्रैक्टिस कर अपने मोटर साइकिल से घर जा रहे थे। रास्ते में कुटिया मोड़ से कुछ दूर पहले बाथरूम करने के लिए अपनी गाड़ी को रोका और गाड़ी की सीट पर अपने मोबाइल को रख कर सड़क के किनारे बाथरूम करने लगे की, इतने में तीन अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल और उस पर रखा हुआ मोबाइल लेकर भाग गए । जिसके संबंध में राम प्रताप यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी भिसवां थाना घुघली जनपद महराजगंज द्वारा दिनांक 21-7-2021 को थाना घुघली में अभियोग मु0अ0सं0- 161/21, धारा 392 पंजीकृत कराया गया था। इसके बाद से पुलिस की स्पेशल टीम गठन कर जांच शुरू हुई जिसके बाद से आज तीनों लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने बताया कि आज दिनांक- 05-08-2021 को सुबह थानाध्यक्ष घुघली सत्य प्रकाश सिंह व अपराध शाखा निरीक्षक आशुतोष सिंह पुलिस टीम के साथ सिसवा पुल कोठीभार पर मौजूद थे कि, जरिए मुखबीर खास से प्राप्त सूचना पर दिनांक- 20-07-2021 के रात्रि में लूटी गई अपाचे मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्तों को पकड़ कर तलाशी लेने पर मनोज उर्फ परमजीत के पास से मोटरसाइकिल के साथ लूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद हुआ जो उपरोक्त मुकदमे से संबंधित है । अभियुक्तगणों को समय करीब 6:05 पर सिसवा पुल कोठीभार से गिरफ्तार किया गया एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

रिपोर्ट अमित यादव सिदुरीया महराजगंज

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!