400 किमी दूर से आयी युवती के दूर हुये मनभेद” टूटने से बचा परिवार
बैतूल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग निर्देशन में महिला सेल स्टाप व परिवार परामर्श समिति के सदस्यों द्वारा पारिवारिक विवादो को आपसी बातचीत व सहयोग से सुलझाया जाता है आवेदिका श्रीमती मंगला उर्फ मनीषा पति विजय पोटफोडे उम्र 31 साल निवासी भगतसिंह नगर इन्दौर का प्रकरण परामर्श हेतु प्राप्त हुआ। इस प्रकरण की आवेदिका मनीषा अपने पति विजय के साथ जीवन यापन करना चाहती थी परन्तु विजय मनीषा को बिल्कुल भी रखने को तैयार नहीं था विजय पर अपराध तक पंजीबद्ध होने की नौबत आ गई थी परन्तु परामर्श समिति व महिला सेल स्टाप ने हार नही मानी। दोनों पक्षों की लगातार काउंसलिंग की एवं आवेदिका श्रीमती फुल्लोबाई पति शोभीराम उईके उम्र 25 साल निवासी अम्बाडा थाना आमला का प्रकरण वर्ष 2020 से परिवार परामर्श केन्द्र बैतूल मे सुलह प्रक्रिया जारी थी। दोनो प्रकरणों में समझौता होने की कोई संभावना नही थी परन्तु अपनी सूझबूझ व समझदारी से अथक प्रयास कर दोनो परिवारों के मतभेदों को दूर कर आपस मे मिलाया। दोनों परिवार पुनः एक साथ जीवन बिताने हेतु तैयार हो गये और खुशी-खुशी साथ मे रहने लगे हैं। उक्त कार्य को संपादित करने में महिला सेल स्टाफ तथा परामर्श समिति के सामाजिक कार्यकर्ताओं श्री राजेश आहूजा, श्री आर. आर. उईके एवं पुष्पारानी आर्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट-नवील वर्मा ब्यूरो बैतूल