Police Surveillence

Latest Online Breaking News

इस जिले में आवास योजना आवास के नाम पर 200000 की धनराशि हडपी

तथ्य को छुपाकर आवास की धनराशि प्राप्त करना पड़ा भारी रिकवरी के आदेश सुनील कुमार शुक्ला मनोनीत सदस्य नगर पंचायत किशनपुर ने झूठा शपथ पत्र दायर कर हड़पी थी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की धनराशि।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किशनपुर कस्बे के निवासी सुनील कुमार शुक्ला वार्ड नंबर 5 तमरहटी के निवासी है तथा सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य नगर पंचायत किशनपुर भी है। पद का दुरुपयोग करते हुए आवास योजना का लाभ ले लिए जेई जानते हुए कि पत्नी माया शुक्ला के नाम विजयनगर खागा में पक्का दोमंजिला मकान निर्मित है लेकिन यह बात छुपा कर आदर्श नगर पंचायत किशनपुर में पीएम आवास प्राप्त कर लिया जिसकी रकम ₹200000 की धनराशि खाते में अवमुक्त की जा चुकी है। वही परियोजना अधिकारी डूडा फतेहपुर द्वारा लिखित रूप से नोटिस जारी कर धनराशि का पैसा सूडा लखनऊ के खाते में जमा करने के आदेश पारित किए हैं, न करने की दशा में विधिक कार्यवाही भी की जायेगी।

रिपोर्ट-वरुण शुक्ला,दिलीप कुमार फ़हतेपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!