जौनपुर जिले की समाजसेवी का मातृ शोक श्रद्धांजलि देने घर पर भारी तादाद में पहुंच रहे हैं लोग

समाजसेवी को मातृ शोक बता दें कि सभाजीत दुबे ग्रामसभा जगदीशपुर पोस्ट तेजगढ़ रामनगर की माता जी का 28 .12 .21 को 115 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया वह इतनी लंबी उम्र पूर्ण कर परमधाम को प्रस्थान की बता दे इतनी लंबी उम्र होने के बावजूद अभी वह सब को पहचान रही थी और अपनी पूरी दिनचर्या खुद पूरा कर रही थी और काफी स्वस्थ थी आज भी वह सुबह में स्नान कर भगवान श्री रामचंद्र जी की आराधना करती थी बिना चश्मा कि वह सभी कार्य करती थी और लोगों कोपहचानती थी 115 वर्ष पूर्ण होने तक वह किसी भी बड़ी बीमारी से ग्रसित नहीं थी वह पूर्ण स्वस्थ थी पुण्य आत्मा को चले जाने से परिवार में शोक की लहर है वहीं क्षेत्र में एक चर्चा के विषय है लोग उनके पूर्ण स्वस्थ इतने लंबे समय तक रहने की चर्चाएं भी कर रहे हैं पुण्य आत्मा को शांति हेतु लोग श्रद्धांजलि देने घर पर भारी तादाद में पहुंच रहे हैं