जिम्मेदारी से काम करने वालों को मिलेगा पुरस्कार और लापरवाही बरतने वालों को मिलेगा दण्ड:- नवनीत भसीन,एसपी रीवा
रीवा, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीके लाल व जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी गणों की अपराध समीक्षा संबंधी बैठक ली गई जिसमें थानों में लंबित अपराध,लंबित चालान एवं महिला संबंधी अपराधों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। लंबित होने के संबंध में स्पष्ट कारण के बारे में जानकरी ली गई व निराकरण हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए।इस दौरान समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में विभिन्न कार्यवाहियों को किए जाने हेतु निर्देशित किया गया:-
● पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान सट्टा / आईपीएल सट्टा,अवैध जुआ पर प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।
● अवैध शराब तस्करी ( पैकारी ) पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
● अवैध मादक पदार्थ ( गाँजा , नशीली कफ सिरफ ) के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
● आपरेशन मुस्कान के तहत थाना में प्राप्त गुमशुदगी की सूचना पर तत्काल फरियादी से संपर्क कर गुमशुदा के बारे में पूर्व में बताए निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल दस्तयाबी किया जाना सुनिश्चित करें।
● वारंटियों के धरपकड़ के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा जिसके तहत थानों में एक टीम गठित की जाकर वारंट तामीली किया जाना सुनिश्चित करें।
● सीएम हेल्प लाईन निराकरण हेतु शिविर का आयोजन कर संबंधित अनुविभागीय अधिकरी पुलिस व प्रत्येक थाना प्रभारी स्वतः उपस्थित रहकर शिकायतकर्ता से शिकायत की विषय वस्तु की जानकारी लेकर निराकरण करना सुनिश्चित करें।
● संपत्ति संबंधी अपराधों में अधिकतम बरामदगी किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त बिन्दुओं की समीक्षा में दिनांक 24/04/2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा की जाएगी समीक्षा के दौरान प्रभावी कार्यवाही करने वाले अधिकारीगण को पुरस्कृत किया जावेगा एवं लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों पर उचित दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-सचिन शर्मा रीवा (म.प्र)