Police Surveillence

Latest Online Breaking News

नरसिहंगढ टीम ने पास्को एक्ट के गैंग रेप करने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार कर पहुंचाया उनके अंजाम तक।

नरसिहंगढ टीम ने पास्को एक्ट के गैंग रेप करने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार कर पहुंचाया उनके अंजाम तक।

*राजगढ़ पुलिस सर्विलांस ब्यूरो चीफ रामबाबु चौहान*

राजगढ़ जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा नाबालिक बालिकायों से संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने एंव आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उनके अंजाम तक पहुचाने संबधी चलाये जा रहे लगातार अभियान के तहत जिला पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है। जिले में जारी विशेष अभियान के तहत थाना नरसिहंगढ की पुलिस टीम ने नाबालिक बालिका के साथ गैंग रेप के आरोपीयों  को शीघ्र गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की, दिनांक 13.04.22 को  फरियादिया उम्र 14साल 9 माह ने अपने पिता के साथ थाना उपस्थित आकर अपने साथ हुये दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई पीड़िंता स्कूल मे कक्षा 10बी मे हैं  दिनांक 15.03.22 को आरोपी सुनील लववंशी से पीड़िंता की मोबाईल फोन पर बात हुई थी दूसरे दिन दिनांक 16.03.22 को आऱोपी सुनील ने पीड़िंता को स्कूल के वाहर मिलने बुलाया पीड़िता स्कूल से 11.30 बजे बाहर निकली तो सुनील स्कूल के बाहर खडा था आरोपी सुनील ने पीड़िंता से जाकर कहा की चलो तुम्हे आईसक्रीम खिलाकर लाता हुं। आईसक्रीम खिलाने के बहाने आरोपी सुनील  मोटर सायकिल पर बैठाकर उसके दोस्त समर लवंवशी के फूफा रामनारायण लवंवशी के मकान जो  बजरंग मोहल्ला मे  है लेकर गया। जहां पर पीड़िंता के साथ सुनील ने दुष्कर्म किया एवं उसके बाद सुनील के दोस्त समर ने पीड़िता साथ दुष्कर्म किया उसके वाद आरोपीयों ने पीड़िंता से कहा की हमने तेरा वीडिंयों बना लिया है अब हम जब भी तुझे बुलायेंगे तू आ जाना नही तो तेरा वीडियों वायरल कर देंगे। उसके बाद उसी जगह पर लाकर पीड़िता साथ दिनांक 18.03.22,   28.03.22 एवं  आखिरी बार दिनांक 06.04.22 को जब आरोपीयों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया उस दिन आरोपीयों के साथ एक और लडका था  उसने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया । आरोपीयों ने पीड़िता से अपने साथ  सहेली को भी साथ लाने का दबाब बनाया तो पीड़िता बहुत परेशान हो गई और उसने पूरी बात अपने पिता को बताई ।
उक्त गम्भीर घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस द्वारा अपराध क्र. 215/22 धारा 366, 342, 376(2)(n), 376(3), 376(DA), 506,भादवि 3/4, 5/6 पास्को एक्ट के अंतर्गत गम्भीर धारायों मे अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण नाबालिक बालिका से संबंधी होने एवं गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मामले की सूक्ष्मता से जाँच कर टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद,  एसडीओपी नरसिहंगढ श्री भारतेन्दु शर्मा  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरसिहंगढ निरीक्षक रविन्द्र कुमार चावरिया के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिये टीम द्वारा लगातार प्रयासों के चलते आरोपीयो को तत्परता एवं संवेदनशीलता पूर्वक कार्यवाही कर दिनांक 15.04.22 को आरोपी सुनील लववंशी उम्र 22 साल एवं आऱोपी समर उर्फ सोनू लववंशी उम्र 19 साल सर्व निवासी ग्राम पांजरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय नरसिहंगढ के समक्ष पेश कर मामले मे पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। आरोपीयों के एक अन्य साथी को भी शीघ्र गिरफ्ताकर कर माननीय न्यायालय के सामक्ष पेश किया जावेगा।

उक्त आरोपीयों की धरपकड़ थाना प्रभारी  निरीक्षक रविन्द्र कुमार चावरिया, उनि भीमसिहं उनि गुंजा जमादार(कुरावर) ,कार्यवाहक प्रआर 681 धनसिहं, आर.643 केशव सिहं, चालक, मआर.762 विनीत मंसूरे, आऱ.1051 बलराम, सैनिक 11 राजेन्द्र सिहं  की सराहनीय भूमिका रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!