Police Surveillence

Latest Online Breaking News

सीआईए स्टाफ-1 की पुलिस ने भारी मात्रा अवैध शराब सहित एक आरोपी किया गिरफ्तार अन्य फरार

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर के दिशा निर्देशानुसार शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ चलाई गई विशेष मुहिम के तहत सीआईए स्टाफ-1 की पुलिस ने 25 पेटी अवैध शराब सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा। जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ-1 के प्रभारी भगवंत सिंह ने बताया पुलिस पार्टी ने ट्रांसपोर्ट नगर के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि रेरू पिंड के परशुराम नगर में वरिंदर कुमार उर्फ मिंटू व सन्नी यादव शराब का अवैध धंधा करते है उन्होंने भारी मात्रा में शराब स्टोर की हुई है और वह अपने साथी सन्नी यादव के साथ मिलकर ग्राहकों को सप्लाई करते है। मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बिना समय गवाए रेड कर चंडीगढ़ मार्का की 25 पेटी अवैध शराब सहित एक आरोपी को काबू कर लिया जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकारी मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान सन्नी यादव पुत्र सरबजीत सिंह यादव निवासी परशुराम नगर जालंधर व फरार आरोपी की पहचान वरिंदर कुमार उर्फ मिंटू पुत्र सरवन राजा निवासी गांव रेरू जालंधर के तौर पर बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ कर फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

रिपोर्ट-संजय कालिया ब्यूरो चीफ जालंधर पंजाब

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!