2007 बैच के आईपीएस अधिकारी एस भूपति ने पद ग्रहण किया
2007 बैच के आईपीएस अधिकारी एस भूपति ने पद ग्रहण किया
संजय कालिया (जालंधर)
जालंधर रेंज के डीआईजी का पद संभालते हुए 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी एस भूपति ने कहा कि पुलिस के साथ लोगों का समन्वय और कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। पद संभालने के बाद उन्हें डीआईजी के रूप में पदोन्नत किया गया था। कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पुलिस-जनता और साइबर अपराध नियंत्रण गतिविधियों को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराध की रोकथाम और असामाजिक गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि अपराध पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके. एस भूपति ने पहले डीआईजी कार्मिक, डीआईजी के रूप में कार्य किया था। मुख्यमंत्री सुरक्षा, एआईजी विजिलेंस ब्यूरो पंजाब, एसएसपी पटियाला, एसएसपी मोगा व एस.एस.पी. खन्ना के रूप में सेवा देने के अलावा, डी.सी.पी. लुधियाना, एसपी काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर और एसीपी। जालंधर भी में भी कार्यरत्त रहे हैं।