Police Surveillence

Latest Online Breaking News

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने सुलझाया जौहल मार्केट कार स्नेचिंग मामला…

संंजय कालिया (जालंधर)

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जौहल मार्केट में कार छीनने से संबंधित अपराध को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 अप्रैल की शाम करीब 7 बजकर 56 मिनट पर जौहल मार्केट के पास सांझा चुल्ला से एक हुंडई क्रेटा कार जिसका नंबर पीबी 08 ईडी 5400 है, बंदूक की नोक पर छीन ली गई।
डीसीपी जसकरनजीत सिंह तेजा, एडीसीपी-2 हरपाल सिंह रंधावा और एसीपी गुरप्रीत सिंह गिल के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की गई थी।
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोगा जिले के गांव डौलेवाला निवासी रछपाल सिंह उर्फ ​​भोला पुत्र स्वर्गीय शिंगरा सिंह को उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ शाहकोट और कोट इस्से खां थाने में एनडीपीएस एक्ट और स्नैचिंग की धाराओं के तहत दो मामले पहले से ही लंबित हैं। आरोपी का भाई दयाल सिंह एनडीपीएस एक्ट के तहत सलाखों के पीछे है और उसकी मां बलजिंदर कौर के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
इस लूटकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों मनजिंदर सिंह उर्फ ​​कालू और लखविंदर सिंह उर्फ ​​लक्खू की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने आरोपी से छीनी गई कार ,एक देसी हथियार (देसी कट्टा) और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है। सी.पी तूर ने कहा कि आरोपी अपराध करने के बाद मौके से फरार हो गया था और मामले की आगे की जांच जारी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

error: Content is protected !!